कोटा 21 अप्रैल/ आर्यन लेखिका मंच कोटा की अध्यक्ष रेखा पंचोली ने संस्था की वर्ष 2025 -26 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है। संस्था के संरक्षक के रूप में जितेंद्र निर्मोही , विष्णु हरिहर एवं श्री आर.पी पंचोली
को शामिल किया गया है। मार्गदर्शक मंडल में रामेश्वर शर्मा रामू भैया, डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, योगेंद्र शर्मा, श्यामा शर्मा , वीणा अग्रवाल रेणु गुर्जर गौड, सारिका मित्तल, डॉ. शशि अग्रवाल, डॉ. नील प्रभा नाहर को शामिल किया गया है।
मुख्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष - डॉ. अपर्णा पांडे, सचिव डॉ. इंदु बाला गौतम,
कोषाध्यक्ष श्रीमती पल्लवी न्याती , सह सचिव श्रीमती निलाक्षी श्रीवास्तव,सह कोषाध्यक्ष स्मृति शर्मा, मीडिया प्रभारी -श्रीमती अनुराधा शर्मा ,सह मीडिया प्रभारी डॉ युगल सिंह को बनाया गया है। विशेष कार्यक्रमों के प्रभारी
नहुष व्यास, सह कार्यक्रम प्रभारी श्रीराम शर्मा 'कापरेन', कहानी विधा प्रभारी प्रज्ञा गौतम, सह प्रभारी शैलजा विजयवर्गीय एवं रश्मि वैभव गर्ग को नियुक्त किया है।
महाकवि व साहित्यकार जयंती कार्यक्रम प्रभारी साधना शर्मा, सह प्रभारी डॉ. रिचा शर्मा, दीप्ति हाडा, संगीता सिंह , राष्ट्र चिंतन एवं महापुरुष जयंती- कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नील प्रभा नाहर , सह प्रभारी डॉ अर्चना शर्मा ,श्रीमती अंजना गर्ग, राजस्थानी भाषा कार्यक्रम प्रभारी वंदना आचार्य ,सह प्रभारी श्रीमती श्यामा शर्मा , श्रीमती प्रतिभा शर्मा को नियुक्त किया गया है।