ऊर्जावान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आज को आम जनता क्लीनिक दक्षिण सुन्दरवास उदयपुर में दानवीर अशफाक अहमद सा CJM बांसवाड़ा के द्वारा अध्यापक सय्यद हुसैन कालीवास की प्रेरणा से नेबुलाइजर मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर वाटरमेन आफ उदयपुर डा. पी सी जैन,पार्षद करणमल जारोली, डा.नेहा शर्मा एवं तुलसी नागदा उपस्थित रहे।आम जनता क्लीनिक स्टाफ ने भामाशाह अशफाक अहमद सा को धन्यवाद अर्पित किया।