सेवा के लिए बड़े हाथ प्रार्थना करने वाले हाथों से बढ़कर होते हैं 

( 2906 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 24 11:10

सेवा के लिए बड़े हाथ प्रार्थना करने वाले हाथों से बढ़कर होते हैं 

ऊर्जावान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आज  को आम जनता क्लीनिक दक्षिण सुन्दरवास उदयपुर में दानवीर अशफाक अहमद सा CJM बांसवाड़ा के द्वारा अध्यापक सय्यद हुसैन कालीवास की प्रेरणा से नेबुलाइजर मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर वाटरमेन आफ उदयपुर डा. पी सी जैन,पार्षद करणमल जारोली, डा.नेहा शर्मा एवं तुलसी नागदा उपस्थित रहे।आम जनता क्लीनिक स्टाफ ने भामाशाह अशफाक अहमद सा को धन्यवाद अर्पित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.