उदयपुर, दिनांक 8 जनवरी 2025। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के केंद्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सीटीएई), उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रशासनिक कार्यालय की टीम का प्रदर्शन सभी खेलों में उत्कृष्ट रहा। सीटीएई प्रधान डॉ. पंकज उपाध्याय ने खेलों के परिणाम साझा करते हुए बताया:
वॉलीबॉल:
बास्केटबॉल:
फुटबॉल:
कबड्डी:
दूसरे दिन सीडीएफटी के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता और सहायक कुलसचिव डॉ. एस.के. खंडेलवाल ने खेल प्रांगण में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम संयोजक गीतेश जैन ने जानकारी दी कि तीसरे दिन वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल और कबड्डी के सेमीफाइनल मैच, साथ ही टेबल टेनिस और बैडमिंटन के लीग एवं सेमीफाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे।