इक्कीसवीं कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता

( 964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 25 11:01

दूसरे दिन प्रशासनिक कार्यालय का दबदबा

इक्कीसवीं कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता

उदयपुर, दिनांक 8 जनवरी 2025। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के केंद्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सीटीएई), उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रशासनिक कार्यालय की टीम का प्रदर्शन सभी खेलों में उत्कृष्ट रहा। सीटीएई प्रधान डॉ. पंकज उपाध्याय ने खेलों के परिणाम साझा करते हुए बताया:

  1. वॉलीबॉल:

    • सीडीएफटी-सीसीएएस-सीसीपीसी की संयुक्त टीम ने विस्तार निदेशालय को 2-0 से हराया।
    • अन्य मैचों में आरसीए ने भीलवाड़ा, सीटीएई ने बांसवाड़ा और प्रशासनिक कार्यालय ने भू-सम्पत्ति कार्यालय को हराया।
    • अगले दौर में प्रशासनिक कार्यालय ने आरसीए और सीटीएई को पराजित कर अपनी स्थिति मजबूत की।
  2. बास्केटबॉल:

    • आरसीए ने भू-सम्पत्ति कार्यालय को 15-0 से हराया।
    • प्रशासनिक कार्यालय ने बांसवाड़ा को 10-0 से हराया।
    • सीटीएई ने भीलवाड़ा को 16-0 से हराया।
  3. फुटबॉल:

    • प्रशासनिक कार्यालय ने विस्तार निदेशालय को हराया।
    • सीटीएई ने भीलवाड़ा को 2-0 से हराया।
  4. कबड्डी:

    • सीडीएफटी-सीसीएएस-सीसीपीसी ने भू-सम्पत्ति कार्यालय को 28-5 से हराया।
    • दूसरे दौर में भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा को 25-23 से हराया।
    • प्रशासनिक कार्यालय ने विस्तार निदेशालय को 29-10 से पराजित किया।

दूसरे दिन सीडीएफटी के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता और सहायक कुलसचिव डॉ. एस.के. खंडेलवाल ने खेल प्रांगण में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम संयोजक गीतेश जैन ने जानकारी दी कि तीसरे दिन वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल और कबड्डी के सेमीफाइनल मैच, साथ ही टेबल टेनिस और बैडमिंटन के लीग एवं सेमीफाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.