कोटा । सोशल मीडिया पर कोटा की प्रतिष्ठित वकील वी हैरीको जबरन परेशान करण और बंधक बनाए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है जिसको हम वह बहू हमारे समाचार पत्र छाप रहे हैं। यह दर्द एडवोकेट वी हैरी सोशल मीडिया पर साझा किया है है।कोटा बार के सीनियर अधिवक्ता *वी* *हैरी* एवम उनके परिवार को कच्ची ईंटों से दीवार बना कर व उनका आम रस्ता बन्द करके उनकी सम्पति हड़पने की मंशा से उन्हें व उनके परिवार को बंदी बना लिया,यही नहीं उनके आवास व कार्यालय के चारों तरफ CC TV कैमेरा लगा कर उनकी प्राइवेसी का हनन किया जा रहा है।यही नहीं इनके जीजा व बहन मिलकर अश्लील इशारे करते हैं और उन्ही की भाषा में प्रत्युत्तर देने पर उनकी वीडियो बना कर दबाव बनाया जाता है की तुम्हारी सम्पत्ति हमें दे दो,नहीं तो तुम्हें अश्लीलता के प्रकरण में फंसा देंगे।यही नहीं उनकी पुत्रियों के साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं उसका प्रत्युत्तर self defence करने पर उसका वीडियो बना कर आय दिन झूठे परिवाद पेश कर सीनियर अधिवक्ता हैरी व उनके परिवार को शारिरिक व मानसिक प्रताड़नाये दी जा रही हैं।इन प्रताड़नाओं के चलते सीनियर अधिवक्ता व उनका परिवार आहत है।इनकी सहायता के लिए हम अधिवक्ताओ का क्या कर्तव्य बनता है?अगर सीनियर अधिवक्ता के द्वारा अपने व अपने परिवार के साथ मजबूर होकर कहीं आत्महत्या जैसा कदम ना उठा ले,क्योंकि मैं स्वयं जाकर उनके परिवार की वेदनाएं सुन कर आई हूँ।।