उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल और जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में शनिवार को इंटरनेशनल नर्सेज डे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम से मनाया गया। इस मौके पर दोनों हॉस्पिटल के नर्सेज ने फिल्मी गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल जमा दिया।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि नर्सेज डे के उपलक्ष्य में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के सभागार में कार्यक्रम की शुरूआत फलोरेंस नाइट एंगल की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलन से हुई। इसमें डिप्टी मेडिकल सुप्रीडेंटेंट डॉ. राकेश अरोडा एवं डिप्टी नर्सिंग सुप्रीडेंटेंट मोहित चौबीसा ने सभी का स्वागत करते हुए बधाइयां प्रेषित की। सबसे पहले मिनाक्षी, रानी और पूनम से समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। एक मिनिट गेम में सिक्कों को माचिस की तिल्ली के सहारे प्लेट में रखना, गुब्बारे पर नाम लिखना, सेफटी पिन में रबर पिराना आदि कार्यक्रम हुए। इसमें विजेता नर्सेज को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिलीप मीना, सेनियल, अर्पिता, विनोद राजपूत ने नृत्य व संगीत प्रस्तुतियों से समा बांधा। करीब डेढ घंटे चले कार्यक्रम में प्रबंधन से डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, नितिन पोरवाल और निखिल जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एचआर प्रबंधक वंदना शर्मा ने किया।
Source :