लोकजन सेवा संस्थान द्वारा उदयपुर स्थापना के 474वें वर्ष के उपलक्ष में मनाये जाने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ कल 29 अप्रैल को ओस्तवाल ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन मंगलवाड मैं महाराणा उदय सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर "मेवाड़ में बालिका शिक्षा के विस्तार" पर परिचर्चा से होगा जिसके सयोजक प्रो मिश्री लाल मांडोत होंगे|
संस्थान के महासचिव जयकिशन चौबे ने बताया कि इसी क्रम में दूसरे दिन 30 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे उदयापोल स्थित महाराणा उदय सिंह जी की प्रतिमा पर पंचगव्य स्नान व पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा जिसने शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे
1 मई को सर्व ऋतु विलास स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर हवन यज्ञ एवं 2 मई को जनार्दन राय नगर विद्यापीठ पर "उदयपुर कल आज और कल" संगोष्ठी का आयोजन होगा | संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी में शहर के प्रबुद्ध शिक्षाविद, पर्यावरण प्रेमी, इतिहासकार एवं समाजसेवी अपने विचार व्यक्त करेंगे