सांसद पी पी चौधरी के प्रयासों से प्रवासियों को मिली बड़ी सौगात

( 1286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 25 11:04

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूणे से जोधपुर नई ट्रेन के संचालन को दी मंजूरी

सांसद पी पी चौधरी के प्रयासों से प्रवासियों को मिली बड़ी सौगात

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

नई दिल्ली।पाली सांसद और वन नेशन वन इलेक्शन पर गठित सयुंक्त संसदीय समिति (जेपीसी ) के अध्यक्ष पी पी चौधरी के प्रयासों से पूणे एवं महाराष्ट्र में बसे राजस्थान के लाखों प्रवासियों को बड़ी सौगातें मिली है। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद चौधरी की मांग पर हड़पपूर (पूणे) से जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की मंजूरी दे ही है। 

सांसद चौधरी ने बताया कि हड़पपूर (पूणे) से जोधपुर मार्ग पर यह ट्रेन (20495 एवं  20496 ) प्रतिदिन चलेगी तथा पाली जिले के पाली-मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना और जवाई बांध रेलवे स्टेशनों पर नियमित रूप से उसका ठहराव होगा। इसके अलावा यह ट्रेन सिरोही के पिंडवाड़ा और आबू रोड़ तथा जोधपुर के लूणी पर भी इसका ठहराव नियमित रूप से होगा। 

सांसद चौधरी ने बताया कि वे लंबे समय से प्रवासी राजस्थानी समुदाय की इस मांग को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखते आ रहे थे। इस नई ट्रेन की सौगात से पाली जिले एवं पश्चिम राजस्थान से जुड़े प्रवासी समुदाय को आवागमन की दृष्टि से बड़ी राहत मिलेगी। पूणे (महाराष्ट्र) के अलावा गुजरात राज्य के मेहसाणा, अहमदाबाद, वड़ोदरा एवं सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानी परिवारों को भी इस ट्रेन राहत मिलेगी। 

सांसद चौधरी ने इस ट्रेन की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री  अश्विनी वैष्णव के प्रति अपना गहरा आभार प्रकट किया  है और कहा है कि यह प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।  इस मांग के पूर्ण होने पर प्रवासियों में बेहद खुशी है।

सांसद चौधरी ने बताया कि पाली जिले के अलावा जालोर-सिरोही के प्रवासी पूणे और मुंबई सहित गुजरात राज्य में अपने जीविका उपार्जन के उद्देश्य से बड़ी संख्या में रहते हैं। लाखों की संख्या में निवास कर रहे हमारे मध्यम वर्गीय राजस्थानी प्रवास समाज के सुलग आवागमन के लिए नई ट्रेन की मांग लंबित थी। वहीं पूणे-जोधपुर ट्रेन रूट पर अधिकांश ट्रेनें साप्ताहिक होने के कारण उन्हें अपने-अपने पैतृक स्थानों पर आने-जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। अब प्रवासियों को इस नई ट्रेन के संचालन से उन्हें पारिवारिक आयोजनों में शामिल होने में सहूलियत होगी । इस नई ट्रेन के संचालन से राजस्थान का महाराष्ट्र व गुजरात के बीच आर्थिक विकास को भी प्रगति मिलेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.