दाऊदी बोहरा जमात ने दी अपने हाजियो को विदाई

( 963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 25 05:04

तिलावत ए कुरआन के बाद आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि भी दी 

दाऊदी बोहरा जमात ने दी अपने हाजियो को विदाई

(mohsina bano)

उदयपुर । सुधारवादी बोहरा समाज से संबंधित दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के 44 हाजियों की सामूहिक विदाई का कार्यक्रम रविवार को बोहरावाड़ी स्थित जमातखाना में सम्पन्न हुआ। जहाँ हाजियों को वरिष्ठ समाजजनों, रिश्तेदारों और मित्रों ने भावभीनी विदाई दी।

दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ा वाला ने बताया कि उदयपुर से 44 हाजियो की विदाई दी गई। बोहरावाड़ी स्थित जमातखाना में सुबह 10:30 बजे से ही हज यात्री अपने परिजनों सहित पहूँच गये। जहाँ दाऊदी बोहरा जमाअत और दाऊदी बोहरा हज कमेटी के सदस्यों ने हाजियो को बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण कर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।

तिलावत ए कुरआन के बाद आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि भी दी 

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ़ दीनी तालीम के बच्चो द्वारा कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई। इसके पश्चात् जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगो श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।  इस दौरान साहिल अहमद ब्यावर वाला और हुसैन अत्तारी द्वारा नात, मनकबत पेश किये गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अली असगर खिलौना वाला किया गया। 

इस अवसर पर सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमैन मंसूर अली कमांडर, संरक्षक आबिद अदीब, दाऊदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सा वाला और सचिव फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी हाजियो से अपने समाज और देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ का आग्रह किया।

इसके बाद बोहरावाड़ी स्थित जमातखाना से बैंड - बाजों के साथ हाजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में नातिया क़लाम पेश किया गया, जगह-जगह लोंगों ने हाजियों को शर्बत पिलाया और उन पर पुष्प वर्षा की गई। हाजियों का जुलूस बोहरावाड़ी के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मस्जिद रसूलपुरा पहूँचा जहाँ सभी का शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। अंत में सभी ने नमाज़ ज़ोहर अस्र और शुक्र की नमाज़ अदा की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.