वन क्षेत्र का किया भ्रमण, जैव विविधता के बारे में जाना ईको टोन

( 1030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 25 01:04

पार्क बड़ी में हुई ईको ट्रेल

वन क्षेत्र का किया भ्रमण, जैव विविधता के बारे में जाना ईको टोन

वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ईको टोन पार्क बड़ी में ईको ट्रेल, फोटो वाक, महासीर कंजर्वेशन पर विशेष चर्चा का आयोजन हुआ। इस दौरान वन भ्रमण कर जैव विविधता के संरक्षण की आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।
उप वन संरक्षक उत्तर अजय चित्तौड़ा ने बताया कि वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रयासों के माध्यम से दिन प्रति दिन इसमें भाग लेने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी तो हो ही रही है, साथ ही इनके संरक्षण के लिए निरंतर सभी प्रयास भी किए जा रहे हैं। नगर वन क्षेत्र एवं पार्क के बारे में पार्क इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ने विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यक्रम के संचालक डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 7 वर्ष से 65 वर्ष तक के लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियां ने भाग लिया।
पक्षीविद् विनय दवे, सुधीन्द्र श्रीमाली एवम हितेश श्रीमाल ने ग्रे फ़्रैंकोलिन, ईजिप्शियन वल्चर, ब्लैक काइट, वाइट-आईड बज़ार्ड, स्ट्रेटेड हेरोन, स्मॉल मिनिवेट, ब्लैक ड्रॉंगो, ग्रे-ब्रेस्टेड प्रिनिया जैसी 47 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों एवम वन्यजीवों के बारे मे जानकारी दी। साथ ही लगभग 22 से अधिक वनस्पतियों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई गई। सभी पक्षियों के फोटो भवानी प्रताप सिंह द्वारा लिए गए । कार्यक्रम के अंत में इनोसेंट स्ट्रीट फ्रैंड्स सोसाइटी द्वारा 50 मिट्ठी के परिंडे सभी को दिए गए ताकि इस तेज गर्मी के मौसम में सभी पक्षियों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जा सके। वितरण हेतु सोसाइटी की फाउंडर दीपा पंत, मुकेश शर्मा और अन्य सभी वालंटियर मौजूद रहे ।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया उदयपुर की वॉलंटियर्स टीम आकाश यादव, पल्लव भट्ट, कार्तिक खत्री, दिव्यांश लोढ़ा एव आकाश सुखवाल सहित वन विभाग के कार्मिकों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.