चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को मिले नकद पुरस्कार

( 731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 25 01:04

कलाविद गोवर्धन लाल जोशी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को मिले नकद पुरस्कार

उदयपुर,  जाने माने कलाकार एवं कलाविद स्वर्गीय गोवर्धन लाल जोशी बाबा की 27 वीं पुण्यतिथि पर कला के क्षेत्र में उनके अवदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गईर। बाबा द्वारा स्थापित बाबा गैलरी पर भजन गायन के साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। परिजनों के अलावा नसीम अहमद, सी पी चौधरी, ललित शर्मा आदि चित्रकार एवं सुशील जी दशोरा, महेश गिरी, अशोक बोहरा, दिलीप गलुंडिया, केदार अली आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।

बाबा की याद में मोती मगरी विकास समिति की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के 3 से 7 वर्ष वर्ग में कियारा राजवनिया, 7 से 12 वर्ष वर्ग में भाविक नाहर एवं 12 से 18 वर्ष वर्ग में दक्षित माथुर व ऋषिता जैन को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। समिति के नरेन्द्र खाब्या, डॉ दया दवे, रोहित, ममता जोशी आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.