उदयपुर, 27 अप्रैल। विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर ग्रीन पीपल समिति की ओर से पशुपालन विभाग के सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक डॉ ललित जोशी का सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें पशुपालन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया। ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने डॉ जोशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने डॉ जोशी को हाल ही में भारत सरकार की ओर से नेशनल लेवल मॉनिटर के रूप में चयनित किए जाने पर बधाई दी।