दो दिवसीय खनन उत्कृष्टता केन्द्र निरन्तर सुधार एवं असेट ऑप्टीमाइजेशन विषयक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

( 1419 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 16:04

विकसित भारत के लिये खदानों का आधुनिकिरण किया जायेंःबी.दयासागर

दो दिवसीय खनन उत्कृष्टता केन्द्र निरन्तर सुधार एवं असेट ऑप्टीमाइजेशन विषयक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

उदयपुर। माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय खनन उत्कृष्टता केन्द्र निरन्तर सुधार एवं असेट ऑप्टीमाइजेशन विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रंेस का आज रामी रॉयल रिसोर्ट में सामपन हुआ। समापन समारोह में कार्यकम की अध्यक्षता एस एन माथुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, माईनिंग इन्जिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया ने की। मुख्य अतिथि दीपक तंवर, निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग, विशिष्ट अतिथि धनंजय रेडी, वाईस प्रसीडेंट-दितीय माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया, बी दयासागर, निदेशक खान सुरक्षा, उदयपुर क्षेत्र एवं महेश माथुर, अतिरिक्त निदेशक, खान एवं भू विज्ञान विभाग थे।
अतिथियों का स्वागत माईनिंग इन्जिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिंया, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। आयोजन सचिव डॉ.एस.के.वशिष्ट द्वारा कॉन्फ्रेस के तीन सत्रो में पढे गए सभी पत्रों की विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं सभी को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
पूर्व डीन सीटीएई एवं नेशनल काउंसिल मेंबर डॉ.एस.एस.राठौड़ ने इस सेमिनार में पढे गए पत्रों का अवलोकन किया एवं जिसकी अनुशंसा मुख्यालय, सरकार एवं नीतीधारको को प्रेषित की जायेगी।
विशिष्ट अतिथि धनंजय रेडी, वाईस प्रसीडेंट द्वितीय  माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया ने बताया कि इस सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी एवं इसमें एक्सप्लोरेशन, कानूनी सलाह और मिनरल के खनन में प्राप्त सुझावो को प्रकियाओें में सम्मलित करने के लिए आहवान किया।
विशिष्ट अतिथि बी.दयासागर, निदेशक खान सुरक्षा विभाग ने विकसित भारत के लिए खदानों में आधुनिकीकरण कर भारत की ग्रोथ को बढाने के लिए लोगो का ध्यान आकर्षित किया। सभी को साथ लेकर अपने देश का विकास करना हमार उद्देश्य होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि महेश माथुर, अतिरिक्त निदेशक, खान एवं भू विज्ञान विभाग ने बताया कि नई मिनरल पॉलिसी में ड्रोन सर्वे का समावेश किया गया है यह क्राफेंस पॉॅलिसी को लागु करने में मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्य अतिथि दीपक तंवर, निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग ने बताया कि अब तक भारत में 5 प्रतिशत ही मिनरल खोज हुई है जो कि अर्न्तराष्टीय मिनरल खोज से बहुत कम है अतः राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर एनएमईटी,आरएमईटी, का गठन किया गया है। यह काफ्रंेस आधुनिकीकरण की शरूआत है जिससे सुरक्षा में सुधार एवं खनन परिचालन की लागत को कम किया जा सकता है। डाटा का सही उपयोग अवैध खनन को रोक सकते है। अपशिष्ट को सार्थक उपयोग करना आवश्यक है बजंर जमीन को कृषि के उपयोग बनाना होगा। काफं्रेस में जो तकनीकी खनन एवं नवाचार खनन को आर्दश बनायेगे।
कार्यक्रम के अध्यक्षएस एन माथुर राष्ट्रीय अध्यक्ष, माईनिंग इन्जिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया ने सभी इस कॉफेंस मे पढे गए पत्रों को सभी के लिये श्रेष्ठ बताया एवं विशेष तौर से डीडी त्रिपाठी, अनुश्री, राजली डे गुजरात, ललित मोहन सोनी, प्रशांत गुप्ता, नरेश केएसएल एवं शशांक गुप्ता, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं आर्टिफिशयल इंटलीजेंस ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित पत्र जो कि डॉ हितांशु कौशल द्वारा प्रस्तुत किया गया को विशेष रूप से सराहा गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग कार्यकर्ता नरेन्द्र कावड़िया, डॉ एस सी जैन, एम के मेहता, एस एल सुखवाल, मकबुल अहमद, आर पी माली, हितांशु कौशल, आर. सी. कुमावत, गोपाल डांगी, ओपी आगाल, सत्यनारायण जोशी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस के वशिष्ठ, आयोजक सचिव एवं धन्यवाद आसिफ एम अंसारी, सचिव द्वारा किया गया। प्रारम्भ में विगत दिनों पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धंाजली दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.