भारतीय लोक कला मंडल ‘‘नृत्यम’’ 2025 का आयोजन

( 1278 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 11:04

भारतीय लोक कला मंडल ‘‘नृत्यम’’ 2025 का आयोजन

, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में ‘‘नृत्यम- 2025 का आयोजन आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को होगा।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि आज 29 अप्रैल को पूरे विश्व में ‘‘नृत्य दिवस के रूप में’’ मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की पुर्व संध्या पर ‘भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा ‘नृत्यम- 2025’’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के लोक एवं शास्त्रीय नृत्य शैली के नृत्य गुरुओं एवं शिष्यों द्वारा  प्रस्तुतियाँ दी जाएगी।
डॉ. हुसैन ने बताया कि नृत्यम कार्यक्रम का उद्धेश्य उदयपुर शहर में विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों के क्षेत्र में कार्यरत गुरू जो नई प्रतिभाओं को शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा प्रदान कर रहे है तथा इन भारतीय नृत्य परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाकर हमारी धरोहर को सहजने के लिए प्रयासरत है। इन सभी कलाकारों एवं शिष्यों को एक मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘नृत्यम’’ का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है।
डॉ. हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर ‘‘नृत्यम- 2025 का आयोजन सायं 7ः30 बजे होगा जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.