जैन सोशल ग्रुप “ उमंग” ने  शांति  और  अहिंसा  रैली निकाल श्रद्धांजलि दी

( 2183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 11:04

जैन सोशल ग्रुप “ उमंग” ने  शांति  और  अहिंसा  रैली निकाल श्रद्धांजलि दी


उदयपुर  जैन सोशल ग्रुप “ उमंग “ ने विश्व में  शांति और अहिंसा की कामना हेतु व स्वच्छता के प्रति समाज की जागरूकता बढ़ाने के लिए में एक विशेष शांति यात्रा एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन श्री नीमच माता मंदिर पर चढ़ कर किया। मीडिया प्रभारी निकेता सिंघवी ने बताया कि यात्रा को ग्रुप संस्थापक श्री मती प्रेम दक ने जैन ध्वज लहरा कर श्री गणेश किया , यात्रा नीमच माता टहलटी से चालू होकर मंदिर प्रागण में पूर्ण हुई, यात्रा के दौरान ग्रुप सदस्यों द्वारा विश्व शांति के नारे लगाए व साथ ही पहाड़ो पर फैली प्लास्टिक की गंदगी को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया , मंदिर प्रांगण में ग्रुप सदस्यों ने नवकर महामंत्र के जाप व मौन रख कर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे लोगो को श्रद्धांजलि दी |

ग्रुप अध्यक्ष श्री सौरभ सिंघवी ने विश्व मे शांति  हेतु महावीर के उपदेशों और अहिंसा से ही विश्व के विकास की की महता को बताया , निवर्तमान अध्यक्ष  श्री अविलेश जी ने समाज में स्वच्छता की अहमियत को बताया , धन्यवाद संदेश ग्रुप सचिव श्री पीयूष जी जैन ने दिया , इस यात्रा में उमंग के संस्थापक सदस्य श्री सुशीम जी सिंघवी , श्री अजय जी दक , पारस जी धाकड़, योगेश पामेचा, अंशुल लोढ़ा , सुमेश सिंघवी , अंकित बोलिया , गौरव सिंघवी , हरीश जैन , संजय जैन , मोहित चौधरी , संदीप छाजेड़ , प्रतीक, रोनक, प्रियंका सिंघवी , निकिता सिंघवी , स्मिता जैन, साधना दक, रिंकू बोलिया , अनु लोढ़ा , बरखा, करिश्मा, पूनम के साथ इस रैली में ग्रुप व समाज के 70 सदस्यों ने अपना योगदान दिया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.