एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल, इंक ने नैस्डैक में किया ऐतिहासिक प्रवेश

( 1852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 08:04

एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल, इंक ने नैस्डैक में किया ऐतिहासिक प्रवेश

उदयपुर : विश्वस्तरीय मंच पर भारतीय मेडिकल टेक्नोलॉजी में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, स्वदेशी एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के निर्माता एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल को नैस्डैक पर सूचीबद्ध किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि 25 अप्रैल, 2025 से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी, कंपनी के शेयर्स को टिकर सिंबल ‘एसएसआईआई’ के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा। एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल ने 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष में प्रभावशाली आर्थिक विकास दर्ज किया, इस अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व जो पिछले साल 5.9 मिलियन डॉलर था, वह 3.5 गुना बढ़ोतरी के साथ 20.6 मिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया। इसी तरह ग्रॉस मार्जिन भी 2023 में 12.3 फीसदी था जो बढ़कर 40.9 फीसदी पर पहुंच गया। ये आंकड़े कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मार्केट में बढ़ती मौजूदगी को दर्शाते हैं। संस्थापक, चेयरमैन एवं सीईओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नैस्डैक पर सूचीबद्ध किया जाना एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल के लिए बड़ी उपलब्धि है, जो विश्वस्तरीय एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के विकास में हमारी टीम की सफलता को दर्शाती है। यह सिस्टम किफ़ायती दाम पर सर्वोच्च गुणवत्ता की सुरक्षित एवं प्रभावी आधुनिक रोबोटिक सर्जिकल प्रक्रिया को दुनिया भर के मरीज़ों के लिए सुलभ बनाता है। इस ‘मेड इन इंडिया फार द वर्ल्ड’ इनोवेशन के साथ हम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य परिवेश में भारत की मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.