श्याम रथ को सांसद मन्नालाल रावत ने निशान झंडा दिखाकर रवाना किया

( 1129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 05:04

श्री श्याम महोत्सव के प्रचार के लिए निकले श्याम रथ को सांसद मन्नालाल रावत ने निशान झंडा दिखाकर रवाना किया

श्याम रथ को सांसद मन्नालाल रावत ने निशान झंडा दिखाकर रवाना किया


उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से 8 से 10 मई तक आयोजित होने वाले 9वें भव्य श्री श्याम महोत्सव के प्रचार के लिए निकले श्री श्याम रथ को शनिवार सुबह सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बोहरा गणेशजी मंदिर से बाबा श्याम का निशान झंडा दिखाकर रवाना किया। 
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के सुनील बंसल और शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए श्री श्याम रथ विशेष रुप से तैयार किया है। इस रथ पर श्याम भजनों के साथ कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। यह रथ शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी जाएगा। शनिवार सुबह 10 बजे श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के कई कार्यकर्ताओं के साथ सांसद मन्नालाल रावत ने सर्वप्रथम बोहरा गणेशजी मंदिर में पूजा अर्चना कर तीन दिवसीय कार्यक्रम की सफलता की कामना की। इसके बाद मंदिर के बाहर राि पर कंकू से स्वास्तिक बनाकर व लच्छा बांधकर पूजा की। सांसद श्री रावत ने शुभकामनाओं के साथ बाबा श्याम का निशान झंडा दिखाकर रथ को प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मित्र मण्डल जो प्रयास कर रहा है वह बहुत सराहनीय है। आज के माहौल में धार्मिक विचार और उनकी अनुपालना करना बहुत जरुरी हो गया है, क्योंकि जिस प्रकार से आसूरी शक्तियां अपना प्रभाव दिखा रही हैं उससे मुकाबला करना इसी से संभव है।  
भजन गायक नंदू महाराज इस साल श्री श्याम महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। इनके अलावा गुरुग्राम से नरेश सैनी व नजफगढ से बंटू भैया जैसे बडे कलाकारों के साथ ही दिल्ली से महावीर अग्रवाल वासु व मयूर रस्तोगी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रेमी कृष्णकांत अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का आयोजन फतह स्कूल मैदान में होगा। 8 मई को श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ भव्य निशान यात्रा से होगा। इस यात्रा में करीब 1100 श्याम प्रेमी शामिल होंगे। फतह स्कूल मैदान से शाम 6 बजे यह निशान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। निशान यात्रा के साथ उदयपुर में पहली बार बाबा खाटू श्याम का नगर भ्रमण भी होगा। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मई को मेहंदी की रस्म होगी जिसमें महिलाएं बाबा के नाम की मेहंदी लगाएगी।
महोत्सव का मुख्य आयोजन 10 मई को श्री श्याम कीर्तन के साथ होगा। यह आयोजन शाम सवा 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.