राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ऐतिहासिक अजमेर में भी कर रहें है कई नवाचार 

( 1576 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 02:04

 गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ऐतिहासिक अजमेर में भी कर रहें है कई नवाचार 

देश भर में अपने नवाचारों के लिए पहचाने वाले राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी राज्य विधानसभा के साथ ही राजस्थान के ऐतिहासिक शहर एवं अपने गृह नगर अजमेर में भी कई नवाचार कर रहें है। 

देवनानी ने हाल ही अजमेर जिला प्रशासन से उपनिवेशवाद से जुड़े नगर के कई स्थानों के नाम परिवर्तित करवा कुछ और नवाचार किए है। 

अजमेर शहर को गुलामी के प्रतीक नामों से मुक्ति दिलाने और राष्ट्रनायकों को जनमानस के दिलों दिमाग में स्थापित करने के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों के क्रम में विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हाल ही अजमेर जिला प्रशासन को शहर की कुछ सड़क मार्गों के नाम बदलने  के निर्देश दिए थे। इन मार्गों को अब संतों, वीरांगनाओं और जननायकों के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर के लोगों, विशेषकर युवा पीढ़ी को अपने इतिहास,नायकों के नाम और उनके व्यक्तित्व की पहचान और जानकारी देने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है ।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने निर्देश दिए थे कि अजमेर के आगरा गेट चौराहे से लेकर अग्रसेन चौराहे तक मार्ग का नाम संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज के नाम से किया जाए। इसी तरह सेंट स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक की रोड़ का नाम वीरांगना झलकारी बाई रोड़ एवं पंचशील नगर में ऎक्सिस बैंक के भवन से ब्राविया रेजिडेन्सी तक सेक्टर बी और सी के मध्य की डिवाईडर रोड़ का नाम शहीद स्व. मेजर नटवर सिंह शक्तावत तथा आनासागर पुलिस चौकी से मामा की दुकान (प्रेमनगर) तक स्थित मार्ग का नाम शहीद अविनाश माहेश्वरी मार्ग किया जाए। 

इन सभी प्रस्तावों को अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में मंजूरी दे दी गई है । साथ ही संभागीय आयुक्त   महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी इन नामकरण प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया गया है । अजमेर में अब यह सड़कें संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज, शहीद स्व. मेजर नटवर सिंह शक्तावत, शहीद अविनाश माहेश्वरी, वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर जानी जाएगी। शीघ्र ही अजमेर के अन्य मार्गों, थानों एवं  विभिन्न क्षेत्रों के नाम राष्ट्र गौरव के परिचायक नामों के आधार पर रखे जाएंगे।  इससे अजमेर और पुष्कर आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के मानस में भी भारतीय संस्कृति और नायक नायिकाओं के नामों की अमिट छाप स्थापित हों सकेंगी ।

उल्लेखनीय है कि विधानसभाध्यक्ष देवनानी के निर्देश पर इससे पूर्व भी अजमेर में भवनों एवं  तालाबों को गुलामी के प्रतीक नामों से मुक्ति दिलाई गई थी। देवनानी के निर्देश पर अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल गेस्ट हाऊस का नाम बदल कर महर्षि दयानन्द विश्रांति गृह किया गया। इसी तरह राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी)की होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरू किया गया। इसके अलावा अजमेर शहर के प्रमुख तालाब फॉयसागर को भी अंग्रेजी नाम से मुक्ति दिलाकर इसका नाम वरूण सागर किया गया है ।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने अजमेर के एलीवेटेड रोड का नाम बदल कर रामसेतु करने पर भी अजमेर उत्तर के स्थानीय विधायक के रूप में अपनी सहमति प्रदान कर दी है। आम लोगों की धारणा है कि इन नवाचारों से देश के अन्य प्रदेशों को भी प्रेरणा मिलेगी। 

राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्य विधानसभा में भी कई नवाचारों को लागू करा इतिहास रचा है जिससे वे देश-विदेश में भी एक चर्चित नाम हों गए है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.