उदयपुर। कश्मीर के पहलगाम में 27 हिंदू पर्यटकों के हुए नरसंहार के विरोध में हिमालय परिवार, उदयपुर एवं सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ने माली कॉलोनी स्थित ज्योतिबा फुले तिराहे पर विशाल प्रदर्शन किया।
हिमालय परिवार के प्रदेश मंत्री अरविंद जारोली, प्रदेश उपाध्यक्ष रमन कुमार सूद, सर्व ओबीसी समाज पंचायत के सस्थापक दिनेश माली ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवाद की इस नवीनतम घटना ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के सभ्य समाज को झकझोर कर रख दिया है। नाम पूछ कर हिंदू पहचान स्थापित होने तथा कलमा ना पढ़ पाने पर गोली मारकर हत्या कर देना अत्यंत बर्बर, जाहिलाना और जंगली कृत्य है जिसने मध्य पूर्व एशिया के सीरिया, इराक में घटित धर्मांध पशुवत् कार्यवाहियों का पुनर्स्मरण करवा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की युगों युगों पुरानी सभ्यता में ऐसी वहशी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने भारत सरकार से इन आतंकवादी घटनाओं को अपनी सैन्य व विदेश नीति बना कर अंजाम देने वाले आतंकी देश पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाने की मांग की कि वो पुनः ऐसी कायराना कृत्यों को न दोहरा सके।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर भारत में आतंकवाद के निर्यातक देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, जनरल आसिम मुनीर और हाफ़िज़ सईद का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने बहुत जोश से नारे लगा कर अपने आक्रोश को प्रतिध्वनित किया।
उपस्थित समाजजनों ने असमय काल कवलित हुए सभी हिंदू पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रख कर, मोमबत्तियां जला कर, गायत्री मंत्र उच्चारण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपस्थित जनसमूह को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व सचिव वीरेंद्र सिंह अरोड़ा, धारावती सुवालका, पटेल समाज के उपाध्यक्ष पी एस पटेल, बी डी कुमावत, लायंस क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार माली, स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक रमेश पुरोहित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती मनिबेण पटेल ने किया एवं धन्यवाद दिवाकर माली ज्ञापित किया।