डीपीएस, उदयपुर ने मनाया 19वाँ स्थापना दिवस

( 595 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 01:04


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर का 19वाँ स्थापना दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रोग्राम के शुभांरभ में गत 22 अप्रेल को पहलगांव में मारे गये पर्यटको को श्रद्धाजली दी गयी एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की श्रीमती मनी अग्रवाल तथा श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल के आगमन पर प्राचार्य संजय नरवरिया ने स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व ईश वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पाश्चात्य समूह नृत्य, अंग्रेजी समूह गान, शास्त्रीय नृत्य, सरस्वती वंदना नृत्य आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सत्र 2024-25 में शत- प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत खुशी और गर्व का दिन है क्योंकि जब से इस विद्या के मंदिर का शुभारंभ हुआ है, यह सतत प्रगति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए प्राचार्य संजय नरवरिया ने कहा कि यह संस्था छात्रों को श्रेष्ठ अकादमिक वातावरण प्रदान करने के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करती है और एक बालक को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान करती है कि वह इस दुनिया में अपनी एक सुरक्षित जगह बनाने में सक्षम होता है। इसी कारण यहाँ से उत्तीर्ण छात्र देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कैंब्रिज के छोटे-छोटे बच्चों ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन हुक्मीचंद नागदा तथा सुश्री गरिमा कस्तूरी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.