उदयपुर में 8 से 10 मई तक आयोजित होने वाले श्री श्याम महोत्सव के प्रचार हेतु शनिवार को बोहरा गणेशजी मंदिर से सांसद मन्नालाल रावत ने बाबा श्याम का निशान झंडा दिखाकर श्री श्याम रथ को रवाना किया। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा तैयार यह रथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महोत्सव का प्रचार करेगा। फतह स्कूल मैदान में 8 मई को निशान यात्रा, 9 मई को मेहंदी रस्म और 10 मई को भव्य श्री श्याम कीर्तन का आयोजन होगा।