(mohsina bano)
उदयपुर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला। सबसिटी सेंटर चौराहा, सब्जी मंडी के सामने सवीना पर आयोजित इस कैंडल मार्च में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक संतृप्त परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इस गंभीर हमले की कड़ी निंदा करता है। कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।