बीमार हाथी रामू का विषेषज्ञों की देखरेख में चल रहा उचित उपचार

( 1106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 16:04

टेन्ट लगाकर की छांव की व्यवस्था, कूलर भी लगाया

बीमार हाथी रामू का विषेषज्ञों की देखरेख में चल रहा उचित उपचार


उदयपुर,  आवरी माता मन्दिर परिसर, सेन्ट्रल एरिया, रेतीस्टेण्ड़, उदयपुर में बीमार हाथी रामू के इलाज एवं प्रबंधन के लिए वन विभाग द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
उप वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य वन सरंक्षक श्री एस.आर.यादव के निर्देशन में हाथी के उपचार के लिए उचित प्रबंधन किए गए हैं। पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ सुरेश जैन द्वारा गठित कमेटी सदस्य डॉ शेलेन्द्र शुक्ला, डॉ महेन्द्र मेहता, डॉ करमेन्द्र प्रताप एवं वन विभाग की देखरेख में वन तारा जामनगर के हाथी विशेषज्ञ पशु चिकित्सक डॉ गोविन्द, मथुरा वाईल्ड़ लाईफ एस.ओ.एस. हाथी विशेषज्ञ पशु चिकित्सक डॉ प्रमोद के निर्देषन में इलाज किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि हाथी वर्तमान में लेटा हुआ है। मौके पर पशुपालन विभाग के सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक डॉ शरद अरोड़ा से मार्ग दर्शन लिया जा रहा है। उनकी राय यही है कि वर्तमान में उक्त हाथी कहीं भी ले जाने की स्थिति में नहीं है। आवश्यक इलाज एवं एक्स-रेपॉर्टेबल 80 एम.ए. मशीन द्वारा लिये गये है तथा हाथी के घाव की ड्रेसिंग कर के उसे लेज़र थैरेपी दी गई है। हाथी को टेन्ट लगाकर टेन्ट के नीचे व कुलर एवं रेत तथा कुशनिंग बैग्स पर लेटाने की व्यवस्था की गई है। वन कर्मी मौके पर तैनात हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.