उदयपुर। लेकसिटी हौंडा द्वारा अपने नए अत्याधुनिक वर्क शॉप का आज सर्वऋतु विलास में नये परिसर में हौंड मोटसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक सर्विस प्रशंात कुमार, व क्षेत्रीय प्रबंधक गगनबीर सिंह द्वारा शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर लेकसिटी होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण मुर्डिया ने बताया कि होंडा की नयी विसुअल आइडेंटीटी के अनुसार बनाया गया है।
यह स्मार्ट वर्कशॉप उच्च गुणवत्ता के साथ संतोषप्रद सर्विस प्रदान करने का ग्राहकों को विश्वास देता है। इस तरह का उदयपुर संभाग क पहला होंडा का स्मार्ट वर्कशॉप है। इस अवसर पर होंडा कंपनी के जोनल मैनेजर सेल्स अनिल नागरिया,जोनल मैनेजर सर्विस सचिन मल्होत्रा, एरिया अधिकारी सेल्स श्रीपार्थ पारीक व ्एरिया अधिकारी सर्विस पाशविन्दर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उदयपुर संभाग व राजस्थान के होंडा के डीलर्स उपस्थित थे।