डीपीएस उदयपुर में चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

( 1212 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 10:04

डीपीएस उदयपुर में चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

(mohsina bano)

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के 1200 विद्यार्थियों की आंखों और दांतों की जांच गीतांजलि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। जांच के दौरान बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान कर उनके उपचार हेतु दवा पर्चियां दी गईं और आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव भी दिए गए।

शिविर के अंतर्गत कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉक्टर सुषमा मोगरी और डॉक्टर शाब्दिका कुलश्रेष्ठ ने किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों और उससे उत्पन्न शारीरिक व मानसिक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को इस समय आत्मविश्वास बनाए रखने और उचित मार्गदर्शन से समस्याओं का समाधान खोजने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर प्राचार्य संजय नरवरिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल्यावस्था में समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और मार्गदर्शन से गंभीर समस्याओं से बचाव संभव होता है। प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय की इस पहल की सराहना की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.