पंचायतीराज दिवस पर हुआ लाइव प्रसारण समारोह

( 490 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 10:04

पंचायतीराज दिवस पर हुआ लाइव प्रसारण समारोह
 

जैसलमेर। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में "हरियालो राजस्थान - एक पेड़ मां के नाम" थीम पर हुआ। कार्यक्रम में विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, सम प्रधान तनसिंह सोढ़ा, जैसलमेर प्रधान श्रीमती रसाल कंवर, सांकड़ा से भगवतसिंह तंवर, फतेहगढ़ से जनकसिंह, ज़िला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर, मनोहरसिंह अड़बाला, उतमसिंह बोडाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त सीईओ जितेंद्रसिंह सांडू, समाजसेवी लखसिंह भाटी सहित ज़िला परिषद सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक भाटी और ज़िला प्रमुख सोलंकी ने सभी को पंचायतीराज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत व्यवस्था का सशक्तिकरण ग्रामीण विकास का आधार है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मधुबनी जिले से संबोधित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे सभी संभागियों ने बड़े उत्साह के साथ देखा।

समारोह में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन भी रखा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.