प्रधानमंत्री सड़क योजना पर ज़िला परिषद बैठक

( 759 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 10:04

प्रधानमंत्री सड़क योजना पर ज़िला परिषद बैठक

(mohsina bano)

जैसलमेर। ज़िला प्रमुख प्रतात सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में ज़िला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पंचायत समिति प्रमुख तन सिंह सोढ़ा (सम), श्रीमती रसाल कंवर (जैसलमेर), भगवत सिंह तंवर (सांकड़ा), जनक सिंह (फतेहगढ़), ज़िला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर, मनोहर सिंह अड़बाला, उतम सिंह बोडाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में अधीक्षण अभियंता एस.एन. वर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चतुर्थ चरण के अंतर्गत जिले में 250 या उससे अधिक जनसंख्या वाली ढाणियों को पक्की सड़कों से जोड़ने हेतु प्रस्तावित सड़कों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित सड़कों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया:

  • पंचायत समिति जैसलमेर की दो सड़कें (9.25 किमी)

  • मोहनगढ़ की एक सड़क (6 किमी)

  • सम की तीन सड़कें (9.2 किमी)

  • फतेहगढ़ की छह सड़कें (29 किमी)

  • सांकड़ा की सात सड़कें (29.03 किमी)

  • भणियाणा की ग्यारह सड़कें (23.02 किमी)

विधायक छोटू सिंह भाटी ने बैठक में सदस्यों की क्षेत्रीय समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों के माध्यम से जल, बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांडू व विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.