शिल्पग्राम में स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

( 690 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 05:04

शिल्पग्राम में स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

(mohsina bano)

उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार "स्वच्छता पखवाड़ा" के अंतर्गत शिल्पग्राम परिसर में बुधवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी के साथ सात दिवसीय "वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी)" कार्यशाला का भी शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें मोनिल औदिच्य ने प्रथम, सुनील मीणा ने द्वितीय और हैली मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैभवी व्यास एवं आशीष कलासुआ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में नीलोफर मुनीर, डॉ. दीपिका माली और डिम्पल चंदात शामिल रहे।

सात दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन विशेषज्ञ रामदेव मीणा ने पेपरमैशी निर्माण की तकनीकें सिखाईं, जिसमें कागज गलाना और मुल्तानी मिट्टी के साथ मसाला बनाना शामिल था। यह कार्यशाला 29 अप्रैल तक चलेगी और इसमें करीब 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.