जैसलमेर में कर्रा रोग पर समीक्षा बैठक आयोजित

( 530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 05:04

जैसलमेर में कर्रा रोग पर समीक्षा बैठक आयोजित

( mohsina bano)

जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित एडीएम सभागार में गौवंश में फैल रहे कर्रा रोग (बोटूलिज्म) की रोकथाम एवं बचाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस रोग से बचाव ही इसका मुख्य उपचार है और इसके लिए जिला प्रशासन सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है।

उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि इसे मिशन मोड में लेकर जिले की हर गाय की जांच सुनिश्चित की जाए और मृत्यु दर को न्यूनतम किया जाए। उन्होंने 24x7 मॉनिटरिंग और क्षेत्रवार जानकारी दर्ज करने पर भी जोर दिया।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि यह रोग मृत पशुओं के अवशेष खाने से होता है, जिससे “क्लोस्ट्रीडियम बोटूलाईनम” जीवाणु द्वारा उत्पन्न विष शरीर में पहुंचकर लकवा जैसी स्थिति उत्पन्न करता है।

बैठक में विभागों को सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों से जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर डॉ. अंकित पांडे, सूचना विभाग के प्रवीण चौहान और महिला अधिकारिता विभाग के अशोक गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.