जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा - रुपेश पाण्डेय

( 2374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 02:04

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा - रुपेश पाण्डेय

 

पटना  रुपेश पाण्डेय, बिहार के समाजसेवी और राजनेता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ।"

रुपेश पाण्डेय ने आगे कहा, "प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।"

उन्होंने कहा, "आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं और सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को सजा मिले।"

रुपेश पाण्डेय ने अपने बयान में कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष लोगों की जान लेने वाला है, बल्कि यह हमारे समाज की शांति और सौहार्द को भी खतरे में डालने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हमारे समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.