जीएमसीएच की डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान

( 797 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 25 17:04

जीएमसीएच की डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान व एआईआईएमएस ऋषिकेश में शोध प्रस्तुति दी

जीएमसीएच की डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिनी शर्मा को मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह दो वर्षीय अंतरराष्ट्रीय कोर्स फिलाडेल्फिया स्थित एफएआईएमईआर (FAIMER - Foundation for Advancement of International Medical Education and Research) द्वारा CMCL-FRI लुधियाना में आयोजित किया जाता है।

यह फैलोशिप इंटेल्थ (Intealth) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एफएआईएमईआर ग्लोबल के वरिष्ठ निदेशक डाॅ रश्मि व्यास तथा ल्यूबा कोनोपासेक, एम.डी. (Lyuba Konopasek, MD) – जो इंटेल्थ की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एफएआईएमईआर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं – की उपस्थिति में प्रदान की गई।

डॉ. नलिनी शर्मा ने तत्पश्चात ऋषिकेश AIIMS में आयोजित सिमुलकॉन 2025 (Simulcon 2025) में जीएमसीएच में किए गए सिमुलेशन द्वारा प्रशिक्षण पर आधारित एक विशेष अध्ययन प्रस्तुत किया। इस शोध कार्य को चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.