सेफएक्सप्रेस ने गौतम बुद्ध नगर में अल्ट्रा-मॉडर्न लॉजिस्टिक्स पार्क लॉन्च किया

( 3364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 25 09:04

उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास तेज करने के लिए नई सुविधा

सेफएक्सप्रेस ने गौतम बुद्ध नगर में अल्ट्रा-मॉडर्न लॉजिस्टिक्स पार्क लॉन्च किया

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश : भारत की अग्रणी सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स कंपनी सेफएक्सप्रेस ने गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में अपने अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क का शुभारम्भ किया है। एनएच-334सी, जीटी रोड, बैरंगपुर, दादरी के महत्वपूर्ण लोकेशन पर स्थित यह लॉजिस्टिक पार्क इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लॉन्च के अवसर पर सेफएक्सप्रेस के वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौतम बुद्ध नगर में 2.5 लाख वर्ग फीट में फैला, इस अत्याधुनिक लॉजिस्टिक केंद्र में ट्रांसशिपमेंट और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल) की उन्नत क्षमताएं मौजूद हैं। इसे क्षेत्र में व्यवसायों की वेयरहाउसिंग और वितरण से जुड़ी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे तेज़ और अधिक कुशल सप्लाई चेन कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है। क्रॉस-डॉक सेटअप 200 से अधिक वाहनों की एक साथ लोडिंग और अनलोडिंग कर सकता है। 80 फीट से अधिक की प्रभावशाली कॉलम-फ्री जगह लॉजिस्टिक्स पार्क के भीतर माल की बाधारहित आवाजाही सुनिश्चित करता है, जबकि 16-फीट चौड़े कैंटिलीवर शेड सभी मौसम में लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जो अपने मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के लिए, विशेष रूप से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मशहूर है। परिधान कारखानों और निर्यातकों के अपने व्यापक नेटवर्क के कारण अक्सर इसे "परिधानों का शहर" कहा जाता है। यह जिला घरेलू और वैश्विक दोनों निवेशकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। सुसज्जित बुनियादी ढांचे, एकीकृत टाउनशिप और एसईजेड के साथ, यह राज्य के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।नया सेफएक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स पार्क महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे की कमी को पूरा करने और क्षेत्र में कुशल सप्लाई चेन सेवाओं की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए तैयार है। माल की तेज़ आवाजाही और विश्वसनीय लॉजिस्टिक्स व्यवस्था को सक्षम करके, इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश और उसके बाहर के व्यवसायों और निर्माताओं को सशक्त बनाना है। तेज़ माल ढुलाई और भरोसेमंद लॉजिस्टिक्स सपोर्ट के माध्यम से, इसका उद्देश्य केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि उससे आगे भी व्यापारियों और निर्माताओं को सशक्त बनाना है। इस लॉजिस्टिक पार्क में आधुनिक अग्निशमन प्रणालियों और आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की सुविधा मौजूद है। इसमें रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पूरी तरह से व्यवस्थित हरित क्षेत्र भी शामिल है, तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए दिन के दौरान सूर्य की प्राकृतिक रोशनी का अधिकतम उपयोग किया जाता है। इस लॉजिस्टिक पार्क में अत्यधिक सुव्यवस्थित संचालन होता है जो उत्तर प्रदेश से गंतव्य स्थलों तक सबसे तेज़ ट्रांजिट समय सुनिश्चित करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.