रेलवे ने अवैध वेंडर्स और बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान

( 2035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 25 08:04

रेलवे ने अवैध वेंडर्स और बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान

(mohsina bano)

कोटा। डीआरएम श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन और मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ए. नवीन कुमार के नेतृत्व में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अवैध वेंडर्स के खिलाफ औचक चेकिंग अभियान चलाया गया।

यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 20 अप्रैल को गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस और 20155 डॉ. अंबेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए 5 वेंडर्स और बिना टिकट यात्रा कर रहे 6 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे कुल 25,175 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

21 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी और 22544 लालकुआं-बांद्रा एक्सप्रेस में अवैध वेंडर्स और बिना टिकट यात्रा कर रहे 30 यात्रियों से कुल 27,330 रुपये जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान में कुल 5 अवैध वेंडर्स और 36 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे कुल 52,505 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी समस्या के लिए रेल मदद 139 पर संपर्क करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.