(mohsina bano)
उदयपुर। विज्ञान समिति एवं डॉ डी. एस. कोठारी संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण विषयक निबंध व लघुवार्ता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ महीप भटनागर, डॉ के पी तलेसरा, डॉ आर के गर्ग, मुनीश गोयल, डॉ के एल तोतावत, वर्द्धमान मेहता, रेणु भण्डारी और गीता सिंह शामिल रहे।
प्रतियोगिता के विजेता रहे:
निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम: गुंजन डांगी
द्वितीय: आकांक्षा
तृतीय: चन्द्रजा चौहान
लघुवार्ता प्रतियोगिता में
प्रथम: अक्षा शक्तावत
द्वितीय: मनस्वी सेठ
तृतीय: रेणुका चौहान
सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ आर के गर्ग ने ग्रीन हाइड्रोजन की उपयोगिता पर विचार साझा किए। डॉ हरीश ने पर्यावरणीय क्षरण और संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें अतिथि स्वागत विज्ञान समिति अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर ने किया। कोठारी संस्थान के कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी ने “धरती वंदना” शीर्षक से कविता का पाठ किया।
कोठारी संस्थान अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र सिंह पोखरणा ने पृथ्वी संरक्षण को धर्म बताया। आभार कोठारी संस्थान के महासचिव इंजी एम पी जैन ने प्रकट किया और संचालन उपाध्यक्ष डॉ के पी तलेसरा ने किया।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक जैसे इंजी आर के चतुर, इंजी एम के मेहता, इंजी आर के खोखावत, डॉ पुष्पा कोठारी, डॉ एम के भटनागर, डॉ अनुराग तलेसरा, इंजी एम एस खमेसरा, डॉ जी एस आमेटा एवं शिक्षाविदों की उपस्थिति रही।