हाथी रामू की ख़राब हुई तबियत एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने दिया उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन :

( 1490 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 25 16:04

हाथी रामू की ख़राब हुई तबियत एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने दिया उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन :

उदयपुर आवरी माता रेती स्टैंड पर रामू हाथी  है जिसकी तबियत पिछले कुछ दिनों से ख़राब चल रही है दोनों आँखों मे मोतियाबिंद हो रहा है पांवो की गादिया ख़राब हो चुकी है और चारो पैरो मे सूजन आ रही है | काफी प्रयास करने के  बाद भी वन विभाग और हाथी मालिक नरेश दास हाथी का इलाज करवाने को तैयार नहीं | उदयपुर में कोई भी डॉक्टर हाथी के लिए एक्सपर्ट नहीं है | इसलिए एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने कलेक्टर सर से निवेदन किया है की वाइल्ड लाइफ  sos मथुरा से डॉक्टर्स को बुला कर रामु का इलाज करवाया जाये | इसमें टीम से किरण भावसार रुकमणी जैन और डॉ माला मट्ठा मौजूद रहे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.