उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को शिल्पग्राम में फूड कोर्ट एवं उसके आसपास परिसर की साफ-सफाई की गई।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 30 अप्रेल के अंतर्गत मंगलवार को शिल्पग्राम में फूड कोर्ट एवं उसके आसपास परिसर की साफ-सफाई की गई। साथ ही उपस्थित पर्यटकों, शिल्पकारों, कलाकारों तथा केन्द्र के कार्मिकों द्वारा सफाई कर स्वच्छता की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर केन्द्र के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
इसी क्रम में 23 से 29 अप्रेल तक वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी) कार्यशाला शिल्पग्राम परिसर में आयोजित की जाएगी। साथ ही बुधवार को शिल्पग्राम परिसर में स्वच्छता की थीम पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 28 अप्रेल को शिल्पग्राम परिसर में उपस्थित कलाकारों द्वारा स्वच्छता से संबंधित संदेश पर्यटकों को नृत्य एवं संगीत के माध्यम से दिया जाएगा।