उपहार प्लॉट वितरण के लिए शपथ पत्र जमा करने की अपील

( 360 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 25 15:04


उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा आयोजित सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन नियामुनासर जिन वधुओं को उपहार प्लॉट वितरण के लिए जो शपथ पत्र मांगे गए थे उनको जमा कराने की अंतिम तारीख 10 मई रखी गई है। वे 10 मई तक जमा करायें ताकि रजिस्ट्री की कार्यवाही की जा सकें।
अध्य्ाक्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया कि जल्दी सभी वधुओ को उपहार प्लॉट वितरण कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1नवंबर 2024 से सोसायटी के सभी कार्यों को आगामी सूचना तक स्थगित रखा  गया हैं। कोई भी स्टाफ कार्यरत नही हैं। सिर्फ माह रमज़ान में खाद्य सामग्री वितरण की गई थी ,सोसायटी एक रजिस्टर्ड संस्था है सभी सामाजिक कार्य अनुदान से चलता है अनुदान आने पर सामाजिक कार्य होंगें,सोसायटी को सामाजिक कार्य के लिए किसी से उधार या कर्ज़ लेकर नही चलाईं जा सकती है। कुछ लोगांे द्वारा सोसायटी को बदनाम करने का कार्य कर रहे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने बताया कि उदयपुर 13 साल से समाज को उत्थान के लिए और भारत की मुख्य धारा के लिए बहुत कार्य की, जिसमें आर्थिक विकास, शैक्षणिक,सामाजिक रोजगार ,चिकित्सा संबंधी सेवा सरकारी योजना का लाभ ,जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरण, सामूहिक विवाह सम्मेलन छात्र छात्राओं को वार्षिक फीस ,ड्रेसेस,बुक्स कॉपीज,स्वेटर, रोजगार परशिक्षण सिलाई मेहंदी, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर,कपड़े की थैलियां,रेडीमेड गारमेण्ट कैरियर काउंसलिंग अनेक कार्य किए गए।
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया कि जल्दी आगामी सामाजिक कार्य घोषित किए जाऐंगे। कौन कौन से कार्य मुख्य कार्यालय और कौन कौन से कार्य ब्रांच ऑफिस में किए जाएंगे उसकी जल्दी सूचना दी जाएगी।
अध्य्ाक्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया की पहले उपहार प्लॉट वितरण के बाद ही शुरु किए जाएंगे। सचिव फातिमा अगवानी ने बताया की जिन छात्र छात्राओं को पूर्व में और जिनको जरूरत है उसकी सूचना जल्दी प्रकाशित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.