रोटरी क्लब सूर्या ने प्रान्तपाल राखी गुप्ता को दी सेवा कार्यो की जानकारी

( 786 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 25 15:04

रोटरी क्लब सूर्या ने प्रान्तपाल राखी गुप्ता को दी सेवा कार्यो की जानकारी


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर सूर्या की ओर से प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा आज जगत होटल में की गई। जिसमें प्रान्तपाल डॉ. राखी गुप्ता व सहायक प्रान्तपाल रो.संगीता मूंदडा बताश्रै अतिथि मौजूद थी।
इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट रो.पूनम अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में किये गये सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पी.डी.जी. अशोक गुप्ता की स्मृति में क्लब सूर्या प्रेसिडेंट द्वारा तीन बैंच हिरणमगरी सेक्टर चार के सार्वजनिक पार्क में लगाई गयी हैं।
प्रान्तपाल राखी गुप्ता ने क्लब द्वारा किये गये सभी कार्याे की सरहाना की और आगे भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राखी गुप्ता ने क्लब प्रेसिडेंट रो.पूनम अग्रवाल को पीएचएफ मेम्बर बनने पर पिन प्रदान की। इस अवसर पर क्लब सदस्य रो.राजेन्द्र अग्रवाल, रो.पुनीत सक्सेना, रो.निधि सक्सेना,रो.विक्रांत शाकद्वीपी, रो.उमेश शर्मा रो.सुनीता शर्मा,रो.देवेंद्र पुंजावत, रो.धीरज जोशी,रो.अमित माथुर, रो.संदीप दधीच व क्लब के अन्य उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम का समापन उप सचिव रो.अमित माथुर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.