हरिनाम संकीर्तन से गूंजा बांसवाड़ा का वातावरण

( 626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 25 08:04

हरिनाम संकीर्तन से गूंजा बांसवाड़ा का वातावरण

(mohsina bano)

बांसवाड़ा।
इस्कॉन केंद्र, बांसवाड़ा द्वारा रतलाम रोड स्थित विभिन्न स्थानों पर सत्संग, संकीर्तन, भजन एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बृज मोहन दास प्रभु के नेतृत्व में हुई, जिसमें अभिनंदन निमाई, अभय गौरांग दास, विश्व आत्मा वरुण सहित कई भक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कृष्ण भावनामृत भक्ति साधना सत्संग के अंतर्गत इस्कॉन के साधक-साधिकाओं ने "हरे रामा हरे कृष्ण" महामंत्र का सामूहिक जाप कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
यह संकीर्तन यात्रा सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी से प्रारंभ होकर रतलाम रोड के विभिन्न मोहल्लों में संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर चंद्रकांता माताजी, रचना व्यास मानस, अजय, रौनक, कुशल चैतन्य, डिम्पल, सुनील, सुरेश, रेखा मूंदड़ा, कुंज बिहारी, वेदांग, उत्सव, वर्धित, हरि प्रसाद, नैमिष, निखिल, नीरज पाठक, अचिंत्य दृष्टि, कृपाली भट्ट, शैलेन्द्र सराफ, कुशल, दक्षा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

पूरे कार्यक्रम में भजन, कीर्तन और आरती की गूंज से वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.