प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
पंजाबी फिल्म 'डबल दी ट्रबल', 'दिलदारियां', 'मुंडा पंगेबाज', वेब सीरीज 'द लास्ट कोम्प्रोमाईज़', शॉर्ट फिल्म 'लॉटरी' और कई म्यूजिक वीडियो में अभिनय कर चुकीं नवोदित अभिनेत्री अंजली शर्मा अब बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं। बहुत जल्द एक बड़े बैनर के तहत उनकी हिंदी फिल्म की घोषणा की जाएगी। साथ ही एक नई हिंदी वेब सीरीज में भी वह नज़र आएंगी, जिसमें वह एक अमीर और प्रभावशाली महिला की भूमिका निभा रही हैं।
अभिनय के हर आयाम को छूने की ख्वाहिश रखने वाली अंजली, विज्ञापन जगत में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने एशियन पेंट्स, सोनालिका ट्रैक्टर, परंपरा होम डेकोर, मेमसाहब एथनिक वियर और दिवा ब्यूटी जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए हैं।
फाजिल्का (पंजाब) में जन्मी और चंडीगढ़ में पली-बढ़ी अंजली को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने छुपकर डांस क्लासेस जॉइन कीं और पंजाब दूरदर्शन के लिए ऑडिशन देकर ‘फूल कलियां’ कार्यक्रम से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की। ‘तू पतंग मैं डोर’ में उनका नकारात्मक किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया।
क्राइम थ्रिलर और मिस्ट्री आधारित किरदारों की शौकीन अंजली कहती हैं कि उन्हें ‘मिर्जापुर’, ‘कोहरा’ और ‘द फैमिली मैन’ जैसे शोज़ बेहद पसंद हैं और ऐसे जोनर में काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
सोलह वर्ष की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अंजली ने फाजिल्का से मुंबई तक का लंबा और प्रेरणादायक सफर तय किया है। उनके अनुसार जुनून और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है। वर्तमान में अंजली शर्मा बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने को तैयार हैं।