रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत

( 627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 25 02:04

रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत

 भारत के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह का सोमवार को महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।
रक्षा मंत्री श्री सिंह सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे भारतीय वायुसेना के विषेष विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचे।

 


यहां जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी हेमंत मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, सलूंबर विधायक शांता मीणा, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी प्रमोद सामर, भंवर सिंह, तख्त सिंह, गजपाल सिंह, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, एडीएम शहर वार सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार आदि ने उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आबू रोड के लिए प्रस्थान किया। रक्षा मंत्री ने वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके पश्चात् पुनः हेलीकॉप्टर से डबोक लौटे। इस दौरान समाजसेवी चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, नानालाल अहारी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, चंद्रसिंह कोठारी, कन्हैयालाल मीणा, दीपक शर्मा, मांगीलाल जोशी, दिनेश शर्मा आदि ने उनकी अगवानी की। श्री सिंह ने सेना के विषेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.