आज नवकार इंटरनेशनल संस्थान में आयोजित जल संरक्षण कार्यक्रम में उदयपुर से आए डॉक्टर पीसी जैन ने जल के महत्व और निकट भविष्य में आने वाली जल की समस्याओं के प्रति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन और नाटक के द्वारा बखूबी समझाया। जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा मटकी जल पूजन के साथ शुरू कर डॉक्टर पीसी जैन का महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय सीईओ अभय कुमार जी बाफना प्रिंसिपल मोहनलाल जी ने मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा और उपरूणा उठाकर स्वागत किया। तत्पश्चात डॉक्टर पीसी जैन ने सभी को संबोधित करते हुए सामूहिक प्रयास से जल संरक्षण के कार्यों में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी का परिचय रेनू सुखवाल ने दिया कार्यक्रम का संचालन खुशी जैन ने किया महाविद्यालय परिवार के मनोहर जी पाटीदार मुकेश कुमावत और छात्र-छात्रा खुशी कठोर, अर्पिता पोरवाल, शबनम बानो, मेघ दास, रमाकांत धाकड़, गौरव अहीर, कौशल विकास, और अर्जुन प्रजापत ने अभिनय किया।आभार नवकार इंटरनेशनल संस्थान के अध्यक्ष पुखराज जी ने किया।