अवैध नीम लकड़ी ट्रोला पकड़ा गया

( 441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 25 05:04

अवैध नीम लकड़ी ट्रोला पकड़ा गया

(mohsina bano)

कोटा। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देश पर मोड़क थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नीम की हरी लकड़ी से भरे ट्रोले को जब्त किया है।

ग्रामीण एसपी शंकर ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ जिला कोटा ग्रामीण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना मोड़क पुलिस टीम ने 19 अप्रैल को एनएच-52 फोरलेन पर पड़ाव के पास नाकाबंदी के दौरान टाटा ट्रेलर (18 चक्का, RJ19-GD-7591) को रोका गया।

ट्रेलर में नीम की गीली हरी लकड़ी भरी हुई पाई गई, जिसे लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। मौके से आरोपी जोगाराम निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में जिला विशेष शाखा के उप निरीक्षक अरविंद मेघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह संपूर्ण कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के निर्देशन में की गई।

पुलिस थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता प्राप्त की। अवैध लकड़ी के कारोबार पर इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.