भाजपा सरकार पर डोटासरा का तीखा हमला

( 528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 25 04:04

भाजपा सरकार पर डोटासरा का तीखा हमला

(mohsina bano)

उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

डोटासरा ने मुख्यमंत्री के बार-बार दिल्ली जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कोई न कोई तकलीफ आने वाली है मुख्यमंत्री को, तभी तो वे लगातार दिल्ली-प्रदेश दौरे कर रहे हैं। लेकिन अब जनता का रुझान उनके प्रति नहीं है।”

मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कभी आभार यात्रा, कभी देवदर्शन, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। सिर्फ दिखावे की राजनीति हो रही है।”

डोटासरा ने बजट में की गई जल परियोजनाओं की घोषणाओं को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “यमुना जल योजना की डीपीआर अभी तक नहीं बनी, सिर्फ बैठकें कर रहे हैं, तारीख नहीं बता रहे।”

इंदिरा गांधी नहर परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में इस 8000 करोड़ की योजना को वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

गर्मी, बिजली और पीने के पानी जैसे जरूरी मुद्दों पर ध्यान देने की बात करते हुए उन्होंने कहा, “जनता को राहत प्राथमिकता होनी चाहिए, स्वागत समारोह नहीं।”

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कहा, “कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल हो रहा है। भाजपा के अंदरूनी झगड़े सामने आ चुके हैं।”

उन्होंने दावा किया कि 28 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आ सकते हैं और एक बड़ी बैठक में भाजपा की नीतियों पर बड़ा संदेश दिया जाएगा।

डोटासरा के उदयपुर आगमन पर पीसीसी प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगा ऊपरना और सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डोटासरा ने कपासन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नवविवाहित पुत्र को आशीर्वाद दिया और देर शाम उदयपुर में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम किया। वे 21 अप्रैल को प्रातः 8:50 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.