वंदना कैरियर इंस्टिट्यूट का जेईई मेंस में जलवा

( 2392 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 25 04:04

वंदना कैरियर इंस्टिट्यूट का जेईई मेंस में जलवा

के डी अब्बासी

कोटा, अप्रैल। वंदना कैरियर इंस्टिट्यूट ने जेईई-मेंस 2025 परीक्षा में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। संस्थान के डायरेक्टर तुषार दुबे ने बताया कि इस वर्ष भी छात्रों ने उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं।

संस्थान के छात्र प्रथम राउत ने 99.7 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 5832 हासिल की। वहीं अतुलया शर्मा ने 99.57 परसेंटाइल के साथ रैंक 9849, श्रेय शर्मा ने 99.12 परसेंटाइल के साथ रैंक 11486, और साक्षी लोहान ने 99.54 परसेंटाइल के साथ रैंक 10478 अर्जित की। इसके अतिरिक्त हर्षित कोटला ने 99.04 परसेंटाइल के साथ रैंक 15642 प्राप्त की।

डायरेक्टर तुषार दुबे ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी संस्थान ने अपने उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा को बनाए रखा है।

उल्लेखनीय है कि तुषार दुबे देश के हजारों जरूरतमंद छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से नाममात्र शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.