ज़िंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा एलपीजी सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

( 3774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 25 09:04

ज़िंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा एलपीजी सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

जोधपुर इंडियन मंडल कार्यालय एवं एलपीजी बिक्री क्षेत्राधिकार विवेक मीणाचित्तौड़गढ़ के निर्देशनुसार हिन्दुस्तान ज़िंक कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा एग्जीक्यूटिव क्लब में सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक घनश्याम सिंह राणावत, मुख्य अतिथि रणजीत सिंह जी भाटी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजलि त्यागी, श्रीमती सोनम सुराणा, महेंद्र जैन, उपस्थित थे। सेमिनार में एलपीजी सिलेंडरों की सुरक्षित हैंडलिंग के बारे में जागरूकता हेतु सुरक्षा क्लिनिक के दौरान एलपीजी की सही स्थापना, सिलेंडर की डिलीवरी लेने से पहले किन-किन बातों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, एलपीजी रिसाव के मामले में हैंडलिंग मदद के लिए इमरजेंसी नंबर ,ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान, सुरक्षा नली के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा विभाग के श्रीमती उषा एवं उपभोक्ता भंडार के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार भट्ट के द्वारा किया गया जिसमें सेफ्टी विभाग के श्रीमती मीनाक्षी कुमावत,श्रीमती भगवती पालीवाल, श्रीमती रेणु बाला, विनय कुमार, संजय वैष्णव एवं प्रवीण वैष्णव का विशेष सहयोग रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.