गर्मी से राहत देगा अमृत धारा अभियान

( 937 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 25 08:04

गर्मी से राहत देगा अमृत धारा अभियान

(mohsina bano)

उदयपुर। भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। 'अमृत धारा' नामक यह निःशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्घाटन उदयपुर के जिला कलक्टर करेंगे।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि यह पहल बदलते मौसम और गर्मी के तीव्र प्रभाव को देखते हुए की गई है। विशेष रूप से धूप में कार्यरत लोगों की सुरक्षा हेतु यह औषधि तैयार की गई है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. शोभालाल औदीच्य द्वारा निर्मित यह औषधि एक प्राचीन जड़ी-बूटी आधारित फार्मूले पर आधारित है और टैबलेट रूप में उपलब्ध रहेगी, जिसे चूसकर सेवन करना है।

औषधि के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:

  • लू (हीट स्ट्रोक) से बचाव

  • उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत

  • शरीर के तापमान को नियंत्रित करना

  • चक्कर आना और जी मिचलाने में राहत

लाभान्वित होने वाले प्रमुख समूह:

  1. पत्रकार

  2. डिलीवरी एजेंट्स (ओला, उबर, जोमैटो, ब्लिंकिट आदि)

  3. पुलिसकर्मी

  4. निर्माण श्रमिक

  5. किसान

  6. अधिवक्ता

डॉ. औदीच्य के अनुसार, इस औषधि को सुबह घर से निकलने से पहले लेने पर दिनभर सुरक्षा प्राप्त होती है। यह औषधि सभी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है। औषधालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा और प्रतिदिन 250 टैबलेट वितरित की जाएंगी। बढ़ती मांग को देखते हुए औषधि का पर्याप्त स्टॉक तैयार कर लिया गया है।

अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त काउंटर स्थापित किए जाएंगे। आयुर्वेद विभाग ने आग्रह किया है कि औषधि का सेवन चिकित्सकीय सलाह के अनुसार ही करें।

– श्रीमान संपादक महोदय


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.