ऑन्को सर्जरी विभाग ने रचा नया कीर्तिमान

( 536 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 25 07:04

ऑन्को सर्जरी विभाग ने रचा नया कीर्तिमान

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑन्को सर्जरी विभाग ने बीते पाँच वर्षों में 1500 से अधिक सफल कैंसर सर्जरी कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। इस मौके को हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया।

इस अवसर पर पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल, पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. एम.एम. मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. उम्मेद सिंह परिहार, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एच.पी. गुप्ता और ऑन्कोसर्जन डॉ. सौरभ शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अमन अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने बीते पाँच वर्षों में ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर, थायरॉयड, गायनिक कैंसर सहित कई जटिल सर्जरियाँ सफलतापूर्वक की हैं, जो संस्थान की गुणवत्ता और सेवाभाव का प्रमाण है।

ऑन्कोसर्जन डॉ. सौरभ शर्मा ने इस उपलब्धि को टीम की मेहनत और मरीजों के प्रति समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यदि कैंसर का इलाज समय पर और सही तरीके से हो, तो मरीजों को नया जीवन मिल सकता है। भविष्य में भी संस्थान अत्याधुनिक तकनीकों और मानवीय सेवा भावना से कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आर.के. पालीवाल, गेस्ट्रोसर्जन डॉ. वीकेश जोशी, बाल एवं नवजात शिशु सर्जन डॉ. प्रवीण झंवर, एनेस्थीसिया टीम, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने इस उपलब्धि पर टीम को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.