(mohsina bano)
उदयपुर। षिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित शाला क्रीड़ा संगम योजना के तहत पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में निःषुल्क खेल प्रषिक्षण षिविर 21 अप्रेल से आयोजित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि षिविर में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, कुष्ती, एथलेटिक्स, जूडो, तीरंदाजी, हॉकी, जिम्नास्टिक और वॉलीबाल खेलों का प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण का समय सुबह 5.30 से 7.30 बजे तथा शाम 4.30 से 7.30 बजे तक रहेगा। षिविर में सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।